बरकत हो गई

जब से मुझ पे उसकी रहमत हो गई 
रेज़गारी में भी बरकत हो गई 

लड़ते लड़ते थक गए फिर आपसे 
एक दिन हमको मुहब्बत हो गई

कौन जीना चाहता था इस तरह
और अब यूँ हैं कि आदत हो गई

ये सिला है बन्दगी का बस तो फिर 
हो गयी जितनी इबादत हो गई

आप सब से प्यार करते रह गये
आप ही से सबको नफ़रत हो गई

तीन में हैं आप न तेरह में हैं
देखिए गुलशन जो हालत हो गयी 

Comments

Popular posts from this blog

नही होतीं हमारे से