वफादारी नहीं छोड़ी !
लूटकर भी तूने मक्कारी नहीं छोड़ी
में लूट गया लेकिन वफादारी नहीं छोड़ी !
तूने झूठ आज़माने का नुस्ख़ा नहीं छोड़ा
मैंने भी सच कहने बीमारी नहीं छोड़ी !
क्यूँकर करे कोई किसी रिश्ते पे ऐतबार
खुद बाप ही ने बेटी कुंवारी नहीं छोड़ी !
थे मसरूफ पर अल्लाह को याद करते रहे
जीते जी मरने की तय्यारी नहीं छोडी !
में लूट गया लेकिन वफादारी नहीं छोड़ी !
तूने झूठ आज़माने का नुस्ख़ा नहीं छोड़ा
मैंने भी सच कहने बीमारी नहीं छोड़ी !
क्यूँकर करे कोई किसी रिश्ते पे ऐतबार
खुद बाप ही ने बेटी कुंवारी नहीं छोड़ी !
थे मसरूफ पर अल्लाह को याद करते रहे
जीते जी मरने की तय्यारी नहीं छोडी !
Comments