साईं वंदना !
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
बाबा सबसे न्यारी तेरी आरती
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - २
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - २
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
सुबह आँखें खुली तो भी मैंने सुनी
शाम अब ढल गयी तो भी मैंने सुनी
सारा दिन मेरे कानो में बजती रही
जैसे मुरली हो प्यारी तेरी आरती
सुबह आँखें खुली तो भी मैंने सुनी
शाम अब ढल गयी तो भी मैंने सुनी
सारा दिन मेरे कानो में बजती रही
जैसे मुरली हो प्यारी तेरी आरती
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
बाबा सबसे न्यारी तेरी आरती
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - 2
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - 2
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
चाहे मस्जिद तेरी
या हो मंदिर तेरा
है सभी एक सबका है तू आसरा
गाने वालो की कोई नहीं है कमी
गाये ये दुनिया सारी तेरी आरती
चाहे मस्जिद तेरी
या हो मंदिर तेरा
है सभी एक सबका है तू आसरा
गाने वालो की कोई नहीं है कमी
गाये ये दुनिया सारी तेरी आरती
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
बाबा सबसे न्यारी तेरी आरती
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - 2
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
जो तुमसे माँगा गया तुमने सबको दिया
तुम बदल दो यह दुनिया तो किस्मत है क्या
बड़े किस्मत के मारे तेरे दर गए
सबकी किस्मत सवारे तेरी आरती
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
बाबा सबसे न्यारी तेरी आरती
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - 2
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
सोच नीची हो और मन हो पापी अगर
सब्र हो ना जो भटके इधर से उधर
गाओ ये आरती और देखो असर
श्रद्धा सबुरी सिखाये तेरी आरती
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
बाबा सबसे न्यारी तेरी आरती
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - २
बाबा सबसे न्यारी तेरी आरती
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - 2
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
जो तुमसे माँगा गया तुमने सबको दिया
तुम बदल दो यह दुनिया तो किस्मत है क्या
बड़े किस्मत के मारे तेरे दर गए
सबकी किस्मत सवारे तेरी आरती
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
बाबा सबसे न्यारी तेरी आरती
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - 2
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
सोच नीची हो और मन हो पापी अगर
सब्र हो ना जो भटके इधर से उधर
गाओ ये आरती और देखो असर
श्रद्धा सबुरी सिखाये तेरी आरती
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
बाबा सबसे न्यारी तेरी आरती
बड़ी लगती है प्यारी तेरी आरती - २
साईं सबसे न्यारी तेरी आरती
Gulshan Mehra
Comments